सिवनी से बबलेश डेहरिया की रिपोर्ट ✍️
धूमा ग्राम पंचायत जन चर्चा का विषय 12 साल से बैठे सचिव क्या अधिकारी जांच करें तो कई करोड़ों का हो सकता है खुलासा ग्राम पंचायत में बिल का चलन जोरों पर जवाबदार अधिकारियों की मौन स्वीकृति जब से नई ग्राम पंचायत बैठी है तब से धूमा ग्राम पंचायत में कई बिल लग गए हैं इस ग्राम पंचायत में पंचायत से संबंधित कोई भी नियम कानून लागू नहीं आश्चर्य की बात है जनपद से लेकर जिला पंचायत तक सबको जानकारी है मगर सब कार्रवाई करने से क्यों क्यों डर रहे हैं
इस ग्राम पंचायत में कुछ चुनिंदा लोग ही मजदूरी का कार्य करते हैं कुछ चुनिंदा ठेकेदार को ही काम दिया जाता है मध्यप्रदेश क्राय भंडार नियम तो दूर-दूर तक पालन नहीं किया जाता जभी तो जो भी अधिकारी लखनादौन मैं आता है वह अधिकारी जाने का नाम नहीं लेता और चला भी जाता है तो दोबारा लखनादौन ही अपनी पोस्टिंग कराने के लिए एड़ी चोटी लगा देता है ग्राम पंचायत में 5000 तक के बिल में जीएसटी होना अनिवार्य है मगर 12 साल से बैठे सचिव बलराम यादव को इस चीज की जानकारी नहीं है क्या 12 साल के कार्य को देखा या इनकी जांच की जाए तो करोड़ों रुपए का घोटाला धूमा ग्राम पंचायत में निकल सकता है
लखनादौन जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत धूमा है जहां विकास कार्य तो आते हैं मगर सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं ऐसा क्यों अधिकारियों मिलीभगत से हो रहा है पूरा कार्य
धूमा ग्राम पंचायत में मुकेश साहू द्वारा 181 लगाई गई थी जहां पर वह 4 से 5 महीने चलने के बाद जनपद में जांच हो कर सही पाई गई और जांच के लिए सिवनी जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंचा दी गई जब जांच करने की बारी आई तो जिला पंचायत से पूर्व क्लोज कर दूसरी ग्राम पंचायत का जवाब डाल दिया गया और उस शिकायत को मजाक बना कर बंद कर दिया क्या
वैसे तो देखा जाए धूमा ग्राम पंचायत में अंधेर नगरी चौपट राजा की स्थिति है यहां पर सचिव सरपंच अगर पीसी में जाते हैं तो फोर व्हीलर कर कर जाते हैं ना दिल में कोई गाड़ी का नंबर डाला रहता है ना रजिस्ट्रेट टैक्सी होती हैं बस किसी भी स्थिति में बिल लगना चाहिए और सरकार का पैसा खर्च हो जाना चाहिए चाहे कोई गया हो चाहे ना गया हो पैसे तो आ गए खाते में अब होगी पार्टी
धूमा ग्रामपंचायत पर तो 20से 30 ट्राली कचरा परिवहन कर 450 ट्राली का बिल लगा दिया ना किसी बिल में ट्रैक्टर ट्राली का नंबर आज भी ग्राम पंचायत के लोग परेशान हैं नाली कई सालों से उनकी साफ नहीं हुई है ना कचरा साफ हुआ है उनका कहना है कि कहां से कचरा उठाया कहां कचरा गया यह तो जांच का विषय है
लखनादौन एसडीएम की टीम की तत्परता देखकर लग रहा है कि धूमा ग्राम पंचायत में ठोस कार्रवाई होगी आप तो जिला से लेकर जनपद पंचायत तक नई टीम बैठी हुई है क्या जो पुराने बैठे कर्मचारी अधिकारियों को कार्य करने देंगे निष्पक्ष क्या चलेगा वही कहावत जिसकी लाठी उसकी भैंस

