समाजसेवी साहू परिबार अपनी मां स्व देवका साहू की पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्ध आश्रम में समस्त माताओं को आशीर्वाद लिए और भोजन वितरण किया
अमरवाड़ा समाजसेवी
भारत साहू की धर्मपत्नी सुमेरचंद साहू विनोद साहू (इंडिया)की माता ने अपनी मां स्व. देबका साहू की पुण्यतिथि के अवसर वृद्धा आश्रम में फल वितरित किए वितरित भोजन कराया एवं वस्त्र साड़ियां बाटे समस्त वृद्ध माताओं को आश्वस्त किया कि आपको कभी कोई आवश्यकता होने पर हमसे जरूर संपर्क करे साहू परिवार समस्त माताओं के लिए तत्पर रहेगा अस्वस्थ किया कि हम आप से आए दिन मिलते रहेंगे समस्त माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिए और समस्त माताओं को बताया कि हमारे माता-पिता ने भी हमेशा जरूरतमंदों की सेवा की। उनके संस्कारों से ही हमें भी यह प्रेरणा मिली है कि हम जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे उन्होंने और समस्त मनुष्य जाति को एक संदेश दिया कि हमें अपने स्वार्थ से हटकर समाजसेवी जनहित या जरूरतमंदों की मदद करना पर अमल होना चाहिए जिससे ही सुख शांति समरथ की प्राप्ति होती रहेगी और समझ जग का कल्याण होगा जिसमे समस्त साहू इंडिया परिवार इंडिया परिवार उपस्थित रहा

