मोहखेड:-ग्राम पंचायत जमुनियामाल के भैरोपानी गांव में रविवार सुबह को आकाशीय बिजली गिरने से रामदास धुर्वे का मकान जलकर राख हो गया। घर में रखी सभी घरेलू सामान भी जलकर स्वाहा हो गया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड पीड़ित परिवार से सोमवार को मिलकर सांत्वना दिया। सरकारी प्रावधान के अनुसार, हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है।सबंधित राजस्व अधिकारियो से फोन पर बात करके पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि नगद के रूप में भेंट की गई.
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सदन साहू, जनपद अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन साहू, वरिष्ठ नेता विलास घोगे, मंडल महामंत्री अनिल विश्वकर्मा,देवाजी ऊईके, बंटी टेकले, श्री राम साहू, सुरेश जिलवेकर मौजूद थे.

