गंदगी के साए में इलाज कराने को मजबूर मरीज
नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने
जुन्नारदेव ----- बीते कुछ दिनों पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव के नवीन भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किया गया है जहां पर विधानसभा के रोगियों को उचित उपचार के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं दिए जाने की प्रक्रिया जारी है जहां स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ अपनी बेहतर सेवाएं रोगियों को दे रहे हैं वहीं इसके विपरीत नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर गंदगी का अंबार लग गया है विधानसभा क्षेत्र से आने वाले मरीज गंदगी के साए में अपना उपचार कराने को विवश है चारों ओर गंदगी से पटे स्वास्थ्य केंद्र के भवन के आसपास बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों को भी चरते बिचरते देखा जा सकता है।
नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही आ रही सामने ----- नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने के पश्चात नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिसके चलते नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर गंदगी का अंबार लग गया है। देखा जाए तो नगर पालिका नवीन परिषद के कार्यभार संभालते ही विवादों का चोली दामन का साथ रहा है जहां पर नगर पालिका लगातार अपनी लचर कार्यप्रणाली के चलते सुर्खियों में बनी हुई है ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर विधानसभा के हजारों मरीज रोजाना अपना उपचार कराने आते हैं और चारों ओर गंदगी का आलम पसरा हुआ है तो इसमें नगरपालिका की लचर कार्यप्रणाली स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है विधानसभा वासियों ने स्थानीय नगरपालिका प्रशासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर साफ सफाई व्यवस्था बनाने की मांग की है।




