![]() |
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखण्ड चौरई के ग्राम नौलाझिर की नंदी गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव श्री संतोष वर्मा व श्री धन्नू किरार, गौ-शाला में कार्यरत कर्मचारी श्री रामसिंह चौरिया व श्री अरविंद प्रसाद यादव सहित जिले से श्री रत्नाकर बेन्डे उपस्थित थे ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में 125 गौ-वंश पाये गये। गौ-शाला में पर्याप्त भूसा के साथ ही 114 बैग स्वर्ण दाना पाया गया । उन्होंने गौ-शाला संचालक को सभी पशुओं की बीमारी से रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही और भूसा क्रय करने व एक से आधा किलो स्वर्ण दाना प्रति पशुओं को खिलाने के निर्देश दिये । उन्होंने पशुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिये पानी के स्रोत को साफ कर चूने से पुताई करने और गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने ग्राम सचिव को गौ-शाला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । गौ-शाला संचालक ने बताया कि वर्तमान में 2 लाख रूपये की गोबर खाद का विक्रय किया जा चुका है ।


