![]() |
प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक के नेतृत्व में काँग्रेस ने निकाला विजयी जुलूस
जुन्नारदेव :- कर्नाटक में काँग्रेस की प्रचण्ड जीत पर जुन्नारदेव में आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी एवं विधायक सुनील उईके के नेतृत्व में भगवान वीर बजरंग बली के आशीर्वाद के साथ जश्न मनाया। कनार्टक के नतीजे स्पष्ट होते ही काँग्रेस जनों का जुन्नारदेव स्थित विधायक एवं काँग्रेस आर्यालय पर तांता लगना शुरू हो गया। इसी बीच प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी एवं विधायक सुनील उईके भी जुन्नारदेव, दमुआ, तामिया एवं नवेगांव ब्लॉक के पर्यवेक्षकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण एवं क्षेत्रीय अध्यक्षगणों के साथ वहाँ पर पहुंच गए, इसके पश्चात काँग्रेसजनों ने काँग्रेस कार्यालय से ढोल बाजों के साथ आतिशबाजी करते हुए गाँधी चौक पहुँच कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुँचकर पूजन अर्चन कर मिष्ठान वितरण कर काँग्रेस की कर्नाटक में बम्पर जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
काँग्रेस के विजयी जुलूस में भगवान वीर बजरंग बली बने कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे। काँग्रेस कार्यकर्ता जय जय वीर बजरंगबली तोड़ दुश्मन की नली के नारे लगाने साथ मे हिमाचल के साथ कर्नाटक में भाजपा घुस गई फाटक में जैसे नारे के साथ भाजपा पर कटाक्ष करते रहे। गौर तालब है कि भाजपा ने कर्नाटक के चुनाव में बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से की थी तभी से इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलाबर हो रही थी। काँग्रेस की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश कई गुणा बढ़ गया है।
अंत मे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने उपस्थित जनों को बधाई देते हुए मध्यप्रदेश में भी इसी तरह काँग्रेस को जिताकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कामलनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज से ही जुट जाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जुन्नारदेव, दमुआ, तामिया एवं नवेगांव के प्रभारीगण पर्यवेक्षकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्षगण, नगर अध्यक्षगण, कार्यकारी नगर अध्यक्षगण, क्षेत्रीय अध्यक्षगण, कार्यकारी क्षेत्रीय अध्यक्षगण, समस्त वरिष्ठजन, महिला कांग्रेस विधान सभा युवा कांग्रेस, विधान सभा, आई टी सेल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


