अवैध कोयला उत्खनन एवं ईट भट्टो पर चौकी प्रभारी ने की कार्यवाही
कोयला उत्खनन के गड्ढों को स्वयं के व्यय पर जेसीबी से भरवाया
सोशल मीडिया और अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर की गई कार्रवाई
बड़कुही/परासिया -----परासिया विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत बड़कुही चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघाना नाले के समीप अवैध कोयले का उत्खनन बड़े पैमाने पर जारी था वही अवैध ईट भट्टों का संचालन भी इसी नाले के पास होता था चौकी प्रभारी अंजना मरावी को उक्त विषय में सोशल मीडिया और स्थानीय अखबारों में खबरों के प्रकाशन की जानकारी लगने पर तत्काल कार्यवाही की गई उन्होंने स्वयं के व्यय पर अवैध नाले जहां से कोयला उत्खनन एवं ईट भट्टों का संचालन हो रहा था गड्ढे को भरवा कर अवैध उत्खनन पर रोक लगाई साथ ही क्षेत्र में हो रही समस्त अवैध गतिविधियों को पूर्णता बंद किए जाने पर जोर भी दिया कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी के साथ बड़कुही चौकी का स्टाफ उपस्थित था।



