सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा प्राचार्य नंदलाल सूद उच्चतर माध्यमिक शाला जुन्नारदेव के प्रतिवेदन में बिना पूर्व सूचना के भृत्य श्री अन्नू मालवी के 11 मार्च 2023 से अनुपस्थित रहने और उसके मूल निवास के पते पर पत्र भेजने व दूरभाष पर संपर्क करने पर कोई संपर्क नहीं होने का लेख करने पर भृत्य श्री मालवी को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने व उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री मालवी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।