शासकीय उ.मा. विद्यालय बोरगांव में 5 जून तक चलेगा कैंप, स्कुल शिक्षा विभाग की ओर से 5 मई से 5 जून तक 1 माह का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित
किया जा रहा है। शिविर में शामिल होने वाली छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्राचार्य उमाजी चिपडे , सरपंच पंकज दातारकर पचगण जनपद सदस्य सेवक राम गमे के हस्ते सरस्पूवती पूजन कर किया
इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ गण उपस्थित थे।
शुभारंभ अवसर पर भूतपूर्व प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से केवल शरीर ही नहीं, अपितु इनसे मस्तिष्क और मनोबल का भी पर्याप्त विकास होता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही सुंदर मस्तिष्क का वास होता है। खेलों से बुद्धि में वृद्धि होती है। सारा दिन पढ़ने से व्यक्ति तनावग्रस्त हो जाता है, लेकिन खेल उसे तनाव मुक्त बनाते हैं।
सरपंच दातारकर ने बताया कि बच्चों का तो खेलकूद से बहुत ही गहरा नाता है, क्योंकि इससे वे जो गुण सीखते हैं वे उन्हें जिंदगी भर याद रहते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शिक्षा और खेलकूद का आपस में एक बहुत ही घनिष्ट संबंध है। इसलिए हमें निरंतर खेलते रहना चाहिए।

