नगर बोरगांव के बौद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुध्द जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सर्व प्रथम भगवान बुध्द की प्रतिमा पर दीप, धूप बत्ती जलाकर , पुष्प अर्पित कर त्रिशरण,पंचशील का पाठ एवं बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण उपासक उपासिका ने किया ।
इस अवसर पर महामानव गौतम बुद्ध के शील पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्ध का जीवन दर्शन समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । समाज में कुरीतियों को दूर करने और महामानव गौतम बुद्ध के बताये गए मार्ग पर चलने और अपनाने की बात बताई ।वही गुलाब राजा कव्वाल के द्वारा एक से बढ़कर एक भीम गीतो का श्रोताओं ने आनंद लिया उपासक उपासिका ने जमकर लुफ्त उठाया

