बिछुआ - व्यवसायिक शिक्षा अन्तर्गत टे्ड हेल्थ केयर के अन्तर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12 वी छात्राओं को 20 दिवसीय टे्निंग OJT सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र संस्था बिछुआ के BMO मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नर्सिग स्टाप के द्वारा छात्राओं को अस्पताल के विभिन्न विभागों की जानकारी दी जा रही है।जिससे छात्राएं टे्निंग के माध्यम से कक्षा 12 के बाद किसी भी प्राईवेट नर्सिंग संस्था में कार्य कर सके कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य एम के युवने,नोडल अधिकारी जितेंद्र नागरे,गणेश घागरे,रामप्रसाद परतेती, वोकेशनल ट्रेनर चारूमित्रा चौरे,रानी चौरिया उपस्थित थे।