म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि.भोपाल द्वारा छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा स्थित अमरवाड़ा बस डिपो के पार्सल क्रमांक 1, 2 और 3 भूमि परिसम्पत्ति जिनका क्षेत्रफल क्रमश: 5424.13 वर्ग मीटर, 2010.01 वर्ग मीटर और 2437.41 वर्ग मीटर है, की बिक्री का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कम्पनी द्वारा 9 जून को सम्पत्ति के विक्रय की निविदा जारी की गई है तथा आगामी 5 जुलाई तक निविदा जमा की जायेंगी । शासन द्वारा इन परिसम्पत्तियों का रिजर्व मूल्य क्रमशः 1.87 करोड़, 1.24 करोड़ और 1.46 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है। परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के संबंध में 16 जून को दोपहर 12 से 2 बजे तक परिसम्पत्ति स्थल पर प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया है । इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 6 जुलाई को की जायेगी। निविदा के लिये आवेदन एम.पी. ई-टेण्डर
www.mptenders.gov.in पर जाकर Madhya Pradesh State Asset Management Company Ltd. के अंतर्गत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. भोपाल के सहायक प्रबंधक श्री शिवाश असाटी के मोबाईल नंबर-9691898214 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।