पिछली बैठक में दिए निर्देशों के परिपालन की समीक्षा की, निगम के सहयोग से सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और विद्यार्थियों की समस्याएं सुनीं और हरसंभव निराकरण के लिए आश्वस्त किया मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित हो वेतन भुगतान-कमिश्नर श्री वर्मा
![]() |
बैठक में स्वशासी समिति की आय में वृध्दि के लिए संस्था में रिक्त पड़े एवं गैर उपयोगी स्थानों को चिन्हित कर राष्ट्रीयकृत बैंक, पोस्ट ऑफिस, सांची पार्लर, डेली नीड्स तथा अन्य के लिए आवंटित करने, छात्र कल्याण के अंतर्गत परिसर में रिक्त स्थान को खेल मैदान के रूप में विकसित करने, सभी आवासीय परिसरों में घरेलू विद्युत लाइन एवं कनेक्शन, मरीजों की सुविधा एवं लोकहित के दृष्टिगत एम.आर.आई. मशीन का आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से संचालन, रिक्त स्थान को चिन्हित कर निवासरत अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए पार्क निर्माण, आगामी एमबीबीएस, पैरामेडिकल एवं प्रस्तावित बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सिम्स के चिकित्सकों को मानदेय की राशि दिलाने, सक्षम अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले सिम्स के शासकीय सेवकों पर कार्यवाही, संस्था में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित शासकीय सेवकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही, परिसर में पार्किंग शेड निर्माण, रिक्त पदों को एस.आर. के पदों में परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव एवं अन्य एजेंडा बिंदुओं पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में नगरपालिक निगम के सहयोग से पेयजल की व्यवस्था के लिए कार्यवाही लगभग पूर्ण कर ली गई है। आगामी 2-3 दिवसों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। आयुक्त श्री वर्मा ने अधिकांश निर्देशों का पालन पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। कॉलेज के डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ द्वारा समय पर वेतन ना मिलने की समस्या प्रकाश में लाने पर डीन और लेखाधिकारी को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि सक्षम अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने वाले शासकीय सेवकों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। जो डॉक्टर्स या स्टाफ संस्था से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें और उनके स्थान पर दूसरों की नियुक्ति करें। पीआईयू विभाग के अधिकारी आगामी सत्र के दृष्टिगत छात्रावासों के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए स्थान का चिन्हांकन कर एस्टीमेट तैयार करें। वाहनों की पार्किंग के लिए शेड बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार करें, लेकिन स्थान का चिन्हांकन इस तरह हो कि परिसर की सुंदरता प्रभावित न हो। उन्होंने स्वशासी समिति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिसर में बैंक, पोस्ट ऑफिस, सांची पार्लर सहित दैनिक जीवनचर्या एवं अन्य के लिए स्थान का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवासीय परिसरों के मीटरों की तकनीकी समस्या का एक सप्ताह के अंदर संबंधित कंपनी से संपर्क कर निराकरण ढूंढने के निर्देश दिए। एमआरआई मशीन का संचालन आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कराने के लिए अनुमोदन दिया, लेकिन उनकी पूरी जबावदारी तय करने के निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के अंतर्गत मानदेय का लाभ दिलाने हेतु सिम्स के डॉक्टर्स की मैपिंग कराने और तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए आर.एस.के. के चार्टर अकाउंटेंट को निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नॉन मेडिको स्टाफ के सभी स्वत्वों का लाभ समय पर दिलाने, सेवा पुस्तिका के नियमित संधारण, मानदेय आदि समय पर दिलाने के निर्देश दिए ।


