![]() |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि सुपर-100 योजना के अंतर्गत प्रवेश चयन परीक्षा के लिये सत्र 2022-23 में शासकीय विद्यालयों से नियमित विद्यार्थियों के रूप में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आगामी 2 जुलाई को जे.ई.ई. और 3 जुलाई को पहली पाली में एन.ई.ई.टी (नीट) व व्दितीय पाली में सी.एल.ए.टी. (क्लेट) की प्रवेश चयन परीक्षा होगी । परीक्षा फार्म के लिये प्रति विद्यार्थी 100 रूपये परीक्षा शुल्क और 30 रूपये पोर्टल शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाईट WWW.MPSOS.NIC.IN अथवा मोबाईल एप mpsos से डाउनलोड किये जा सकेगें तथा प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित रहेगी।


