विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परासिया रोड छिंदवाड़ा स्थित बचपन प्ले स्कूल में 5 से 14 जून तक 10 दिवसीय समर कैंप संपन्न हुआ । मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कैलाश नारायण कटारे व कमिश्नर नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह के मुख्य आतिथ्य और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री दीपक राज जैन की अध्यक्षता में संपन्न समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण किया गया । इस समर कैंप में 35 बच्चों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कटारे द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन पर प्रकाश डालते हुये लोगों से अपील की कि जब भी वे घर से बाहर निकलें तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर अवश्य जायें और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर नगरपालिक निगम श्री सिंह ने बच्चों से अपने घर और जिले में स्वच्छता बनायें रखने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों व प्यारे बच्चों ने मिशन लाइफ की शपथ "मेरा पर्यावरण मेरी जिम्मेदारी" और स्वच्छता का संकल्प भी लिया।