![]() |
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में खनिज इंस्पेक्टर सुश्री स्नेहलता ठवरे द्वारा खनिज अमले के साथ सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत की जांच के लिये आज रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुये अवैध उत्खनन करते हुये 3 वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली सहित जप्त किये गये ।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले की तहसील चांद के ग्राम बादगांव और चंदनगांव में छापामार कार्यवाही के दौरान खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये जप्त किये गये 3 वाहनों को थाना चांद और थाना बिछुआ की शासकीय अभिरक्षा में रखा गया है।


