![]() |
*जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या*
*जुन्नारदेव थाना प्रभारी सहित स्टाफ को मिली कामयाबी*
*एक पखवाड़े में दो अंधे हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों में ही खुलासा कर पाई बड़ी कामयाबी*
*पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्याकांड का खुलासा किए जाने पर इनाम की हुई घोषणा*
जुन्नारदेव ----- शुक्रवार कि सुबह जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में हत्या की एक बड़ी वारदात को ग्राम आलीवाड़ा मैं सुंदर यदुवंशी के खेत के पास अंजाम दिया गया जहां पर टाटारवाड़ा निवासी लखनू आमरवंशी पिता सुमरन आमरवंशी के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई जो अत्याधिक घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव लाया गया जुन्नारदेव पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर देखने पर घायल लखनू पिता सुमरन आमरवंशी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम टाटरवाड़ा मृत अवस्था में पाया गया जिसके शरीर में सिर, चेहरे, दोनों हाथ दोनों पैर में गंभीर चोट लगने से खून निकला हुआ था मौके पर उपस्थित मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर कार्यवाही पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई जिसमें मृतक को घटना दिनांक 16 जून 2023 को घटनास्थल जुन्नारदेव से टाटारवाड़ा जाने वाले रास्ते में ग्राम आलीवाड़ा के पास सुंदर यदुवंशी के खेत के पास जब मृतक जुन्नारदेव से दूध बेच कर आ रहा था उसी समय आरोपियों द्वारा मारपीट कर हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
*एक पखवाड़े में दो हत्याकांडो के पुलिस ने चंद घंटों में किए खुलासे* ---- जुन्नारदेव पुलिस द्वारा अपनी सूझबूझ और समझदारी के साथ क्षेत्र में हुए एक पखवाड़े के अंदर दो हत्याकांड के चंद घंटों में खुलासे कर दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव उईके के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जुन्नारदेव केके अवस्थी के निर्देशन में, थाना प्रभारी जुन्नारदेव बृजेश मिश्रा द्वारा स्टाफ के साथ दोनों ही हत्याकांड में प्रकरण की विवेचना कर शीघ्र ही खुलासा किया गया है जुन्नारदेव पुलिस द्वारा दोनों ही हत्याकांड में आरोपियों की धरपकड़ में बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
*जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश निकली हत्या का कारण* ----- 16 जून शुक्रवार को घटित हुए इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा खुलासा किया गया कि हत्याकांड का मुख्य कारण जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीओपी केके अवस्थी द्वारा बताया गया कि लखनू आमरवंशी की अपने भाई सकरलाल आमरवंशी के साथ जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश पूर्व से ही चली आ रही थी इसी के चलते सकरलाल ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी पुलिस द्वारा पूछताछ में अपराधी ने कबूला कि मृतक द्वारा जमीन का स्टांप लिखा लिए जाने की बात पर सकरलाल ने अपने नौकर राहुल इवनाती के साथ मिलकर लखनू को मारने की योजना बनाकर शुक्रवार को जब वह दूध बेचकर जुन्नारदेव से लौट रहा था सब सुंदर यदुवंशी के खेत ग्राम आलीवाड़ा के पास पहुंचने पर उसे लाठी कथा कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर अवस्था में घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए थे घटना में कारित हथियार लाठी और कुल्हाड़ी को भी छिपा दिया था पुलिस द्वारा दोनों ही अपराधियों को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों अपराध क्रमांक 428/2011 धारा 294,323,506, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 260/2022 धारा 294,324,506 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।
*समूचे प्रकरण का खुलासा करने में इनकी रही विशेष भूमिका* ----- शुक्रवार 16 जून 2023 को घटित हुए इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी जुन्नारदेव बृजेश मिश्रा, चौकी प्रभारी अंबाड़ा उप निरीक्षक मयंक उईके, सउनि शरद मालवी, सउनि रामविलास तिवारी, प्रधान आरक्षक 236 नितेश रघुवंशी, आरक्षक 626 चंद्रकिशोर रघुवंशी, आरक्षक 991 राहुल सिंह, आरक्षक 923 प्रमोद उईके, आरक्षक 530 नीरज भलावी, आरक्षक 542 आदित्य रघुवंशी (साइबर सेल), आरक्षक 811 नितिन बघेल (साइबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही प्रकरण में आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई है।


