पंचायत पालाचौरई के वार्ड नंबर 6, 7, 8, 9,10,, में पानी के लिए ग्रामीण जन परेशान हो रहे हैं,,,,पंचायत में की जा रही बार बार शिकायत ग्रामीणों द्वारा पंचायत के पदाधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंधान डैम में पानी के कम होने के कारण इसी सप्ताह बस पीएचई लाइन से पानी उपलब्ध कराया जाएगा इसके पश्चात पानी की समस्या निरंतर बनी रहेगी जिसके चलते पीएचई विभाग ने ग्राम पंचायत पालाचौरई एवं अन्य पंचायतों को जानकारी दी है डैम में पानी की कमी होने के कारण पीएचई लाइन से सप्लाई नहीं की जाएगी । जबतक डैम में पानी नही आ जाता है तब तक पानी सप्लाई नहीं किया जाएगा ।
सच की आंखे गुड़ी अंबाडा से शुभम नामदेव कि रिपोर्ट

