संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने किया लाड़ली बहना योजनांतर्गत आयोजित विशेष ग्रामसभा का निरीक्षण
![]() |
संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा ने गुरुवार 8 जून को अपने सिवनी जिले में प्रवास के दौरान धूमा क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आयोजित विशेष ग्राम शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को योजना की संक्षिप्त जानकारी देने के साथ ही साथ अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सभी पात्र महिलाओं को पात्रतानुसार योजना का लाभ मिले , शासन से राशि हस्तांतरित होने पर अनिवार्य रूप से पात्र महिला के बैंक खाते में पहुंचे यह सुनिश्चित हो। उन्होंने ऐसी महिलाएं जिनके बैंक खाते के अब तक किसी भी कारण से डीबीटी इनेबल्ड नहीं है, उन्हें तत्काल ने डीबीटी इनेबल्ड कराया जाए। उन्होंने अपने समक्ष मुख्यमंत्री श्री चौहान के संदेश का वाचन भी कराया।


