संभागायुक्त जबलपुर श्री वर्मा ने निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
संभागायुक्त जबलपुर श्री वर्मा ने ग्राम कंडीपार पहुंचकर निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, उन्होंने मेडिकल कॉलेज मॉडल का अवलोकन करने के साथ ही मुख्य भवन, नर्सिग होस्टल, रेसिडेन्स निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसी को कार्यों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इसी तरह संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण कर कार्यों एवं प्रदाय की जाने वाली आवश्यक सेवाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा ने उपस्थित लोगों से प्रयोजन कार्य संबंधी आवेदन पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवेदकों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों एवं नकल संबंधी प्राप्त आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने आवेदकों को जारूरत के अनुसार दस्तावेज/ नकल देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की भी उपस्थिति रही।
