![]() |
अमरवाड़ा नगर के श्री अंकुर जैन ने स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है । उनके परिवार में पत्नी व बच्चों सहित 4 सदस्य हैं। उन्होंने शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार के लिये बहुत प्रयास किये, किन्तु उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई । अंतत: उन्होंने स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने का निर्णय लिया, किन्तु समझ नहीं आ रहा था कि प्रारंभ कहां से करें। एक दिन उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों से संपर्क किया । इस विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सहयोग प्रदान करते हुये उनका जनरल स्टोर के लिये ऋण प्रकरण तैयार करवाया और स्वीकृति प्रदान करते हुये यह प्रकरण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अमरवाड़ा शाखा को प्रेषित किया । बैंक द्वारा उन्हें 15 लाख रूपये का ऋण जनरल स्टोर के लिये स्वीकृत कर राशि उपलब्ध कराई गई । इस राशि के उपयोग से उन्होंने नये बस स्टैंड पर जनरल स्टोर की दुकान खोली है । बैंक की किश्तों को प्रतिमाह चुकाने के बाद इस व्यवसाय से उन्हें प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपये की आय प्राप्त हो रही है । स्वयं का रोजगार स्थापित करने से अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनका परिवार खुशहाल है । इस योजना से लाभान्वित किये जाने पर उन्होंने जिला प्रशासन और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को धन्यवाद दिया है ।


