गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करने के निर्देश
![]() |
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री व्दिवेदी ने बैठक में सी.एम.हेल्पलाइन और कॉल सेंटर 1912 में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि का प्रतिशत शत-प्रतिशत रहे और समय सीमा मे शिकायतों का निराकरण हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी रबी सीजन को देखते हुए जिले में ट्रांसफार्मर फेलियर दर और उपलब्धता की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि फेलियर दर को कम करें और समय सीमा में जले व खराब ट्रांसफार्मर को बदलें। राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि कंपनी द्वारा प्रदत्त राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि बिल भुगतान के लिये उपभोक्ताओं की संख्या के दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर कंपनी प्रबंधन द्वारा संबंधित के विरूध्द अनुशसनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में आर.डी.एस.एस.के कार्यो की समीक्षा की गई। इस योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 289 करोड़ रूपये के कार्य प्रस्तावित हैं जिसमें मुख्यत: 33/11 के.व्ही. के 8 उपकेंद्रों का निर्माण, 89 कैपेसिटर बैंक की स्थापना, 11 अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर, 27 पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृध्दि, 210 कि.मी. 33 के.व्ही. लाइन का निर्माण और 155 फीडरों के सेपरेशन का कार्य शामिल है।


