जिलास्तरीय जनसुनवाई
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।
आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर आए आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से खाद्यान्न पर्ची, गरीबी रेखा का कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने विषयक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सिंघल ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उपस्थित संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों पर शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही कर आवेदकों की समस्याओं का निराकृत करने के निर्देश दिए।
