छिन्दवाड़ा/ 14 जून 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गदर्शन में आज विश्व रक्तदान दिवस पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामबाग छिन्दवाड़ा में विशेष स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुमित मोहबे, एपीएम सुश्री आरती यादव, रघुनाथ वर्मा, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, नर्सिंग आफिसर व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने बताया कि जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने कार्यक्रम में रक्तदान के लाभ की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि रक्तदान करने से हार्टअटैक की संभावना कम होती है। कैंसर के ख़तरे कम होते हैं, नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, लीवर से जुड़ी समास्याओं में राहत मिलती है और दिल के लिए फायदेमंद है। जब अपनों को रक्त की जरूरत पड़ती है, तब रक्तदान का महत्व समझ में आता है, इसलिए स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है और उम्र 18 से 65 वर्ष की है, तो ऐसा व्यक्ति प्रत्येक 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक व्यक्ति रक्तदान करें, क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिये वरदान हो सकता है तथा किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल जाने से उसकी जान बचाई जा सकती है।

