स्थानीय पार्षद पर लगे अनर्गल आरोप पर भड़का जनआक्रोश स्थानीय व्यपारी और हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने किया सड़क जाम
छिन्दवाड़ा:-शनिचरा बाजार के अंदर बने चबूतरे पर रखी गुमठी को एक महिला ने किसी समुदाय विशेष की अन्य महिला को नियम विरुद्ध बेच दिया समुदाय विशेष की उक्त महिला अपनी दबंगई दिखाते हुए नियम विरुद्ध खरीदी गई दुकान को बढ़ाकर आगे दूसरे की दुकान तक कब्जा करने का प्रयास कर रही थी जिसपर स्थानीय व्यापारियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए एक मौखिक और लिखित शिकायत स्थानीय पार्षद बलराम साहू सहित पुलिस विभाग और नगर निगम को की जब मामले को सुलझाने स्थानीय पार्षद ने पहल की तो समुदाय विशेष की महिला ने एक स्थानीय व्यापारी सहित पार्षद बलराम साहू पर अनर्गल आरोप लागते हुए पुलिस शिकायत कर दी जिसके चलते क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल बन गया और स्थानीय व्यापारी एवं हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगो ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज किया वही पुलिस विभाग ने भी हस्तक्षेप करते हुए सजगता से मामले को सुलझाने का प्रयास किया CSP श्रीमती प्रियंका पांडे की अगुवाई में कुंडीपूरा TI महेंद्र भगत के प्रयासों से क्षेत्र में अब शांति का माहौल है इस दौरान हिन्दू संगठन से जुड़े और स्थानीय व्यापारी चीकू पाल,आकाश कहार,युवराज पटाव,अनुज साहनी,सुमित शाह,अरविन्द पटवा,रवि पटवा,बबलू बागरे,नितेश गुप्ता,साजन वर्मा,संदीप साहू,नरेंद्र मरकाम,पवन वर्मा,अनिल कुशवाह,मधु साहू,विवेक साहू आदि उपस्थित रहे

