ट्रैक्टर सहित ट्रकों का होता है उपयोग
तगड़ी सेटिंग के चलते नहीं बोलते अधिकारी अधिकारी को फायदा तो शासन को नुकसान भोपाल सीएम से होगी शिकायत
*जुन्नारदेव गुड़ी अंबाडा,,,,,* इन दिनों इस समूचे क्षेत्र अंबाडा मैं रेत का व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहा है, हो या रात पूरे 24 घंटे यहां खेल चलता है इस व्यापार में ट्रैक्टर सहित ट्रक दोनों का उपयोग होता है रेत माफिया की इतनी तगड़ी सेटिंग रहती है कि अधिकारी जो भी नहीं बोलते हैं इस अवैध व्यापार से भले ही अधिकारियों का फायदा हो रहा है, नीतू शासन को भारी नुकसान हो रहा है क्षेत्र के जागरूक लोग भोपाल के सीएम से ना सिर्फ लिखित शिकायत करेंगे अपितु रेत भंडारण की फोटो और बने वीडियो सभी तो सौंपेंगे।
*सनद रहे कि कोयलांचल की नगरी में प्राय, सभी प्रकार के अवैध धंधे फल फूल रहे हैं,*
इसी में रेत का अवैध व्यापार है जो क्षेत्र में पिछले कई महीनों से फल फूल रहा है रेत माफिया इस व्यापार के लिए ट्रैक्टर सहित ट्रक का उपयोग करते हैं , क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी इतनी तगड़ी सेटिंग है कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो सकती है।
चहू और चल रहे हैं निर्माण कार्य
पिछले काफी समय से समूचे क्षेत्र में छोटे से लेकर बड़े-बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं, जो रेत के बिना अधूरे हैं जैसे ही जहां निर्माण कार्य चलने की सुगंध रेत माफिया को आती है वहां पहुंच जाते हैं एवं मोल भाव तय करके ट्रैक्टर ट्रक से रेट गिराने का कार्य शुरू कर देते हैं फिर खेल चलता रहता है।
*फ्री में उठाते हैं रेत नदियों से*
अन्य व्यापार की तरह यह व्यापार नहीं है कि पहले रुपया लो फिर बाद में कमाओ इस व्यापार में ऐसा नहीं है सिर्फ ट्रैक्टर ट्रक की सेटिंग करके इसके हो जाने के बाद फिर अधिकारियों को विश्वास में लेकर व्यापार शुरू हो जाता है। और नदियों से फ्री की रेट उठा यहां बिक्री करना है रेत फ्री की और यहां ट्रैक्टर से लाए तो 5000 एवं ट्रक से लाए तो 20 से ₹25000 तक गए।
*कट्टा नदी से आ रही रेत*
वर्तमान समय में क्षेत्र में जहां से रेत आ रही है इस नदी में रेत बड़े पैमाने पर है रेत माफिया यहां नजर गड़ा रख कर रखे हुए हैं, एवं इस नदी से रेत निकाल समूचे क्षेत्र में बेच रहे हैं।
*सीएम से होगी शिकायत*
क्षेत्र में जो बड़े पैमाने पर रेत का अवैध व्यापार चल रहा है उसकी लिखित शिकायत प्रदेश के सीएम को होगी, साथी रेत के फोटो एवं वीडियो भी दिखाएंगे क्योंकि क्षेत्र के संबंधित अधिकारी कार्यवाही करेंगे नहीं क्योंकि वह सेट है, जो उनकी मजबूरी बन गई है।


