![]() |
लाखों की अवैध शराब के साथ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
उमरानाला चौकी प्रभारी एकता सोनी ने की पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही
उमरानाला/छिंदवाड़ा ------ पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा जिले में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एवं नशामुक्ति अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी सौंसर डीव्हीएस नागर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मोहखेड़ गोपाल घासले के निर्देशन में पुलिस चौकी उमरानाला की प्रभारी उपनिरीक्षक एकता सोनी एवं चौकी स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंडी रोड रेलवे पुल के पास उमरानाला में एक सफेद रंग की इंडिगो कार क्रं MP28C9270 की डिक्की में रखी 08 पेटी अवैध अंग्रेजी,देशी शराब परिवहन करते मिलने पर कुल 70.44 लीटर अवैध शराब कीमत करीब 60000/- रुपये की एवं इंडिगो कार कीमत करीब 4,00,000 /- कुल जुमला राशि 4,60,000 रुपये की आरोपी राकेश पिता महेश साहू उम्र 30 साल निवासी बरारीपुरा छिंदवाड़ा के कब्जे से विधिवत जप्त कर कार में बैठे अन्य 3 आरोपियों के मौके से फरार होने पर, राकेश साहू एवं अन्य तीन साथियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक एकता सोनी चौकी प्रभारी उमरानाला के साथ सउनि अरविंद बघेल, सउनि सुरेन्द्र यादव, सउनि संजय ठाकुर, आरक्षक भगवत तिवारी,आरक्षक संजय, आरक्षक आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


