नागलवाड़ी--- उमरेठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शीलादेही एवं नागलवाड़ी मे अज्ञात चोरों ने धावा बोल एक घर से नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया वही दूसरे घर का ताला तोड़ा लेकिन ग्राम के व्यक्ति के जाग जाने पर वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि शीलादेही निवासी अरुण पिता टीकाराम बिंझारे के मकान से अज्ञात चोरो ने 30 हजार रुपए नगदी व जेवर पर हाथ साफ करने के बाद नागलवाड़ी निवासी दिनेश पिता बालचंद मर्रापे के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर हुए फरार।अरुण पिता टीकाराम बिंझारे ने बताया की वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था उसके छोटे भाई ने सुबह देखा तो अरुण बिंझारे को फोन कर घटना की जानकारी दी घटना के बाद उमरेठ थाना में भी जानकारी दी गई उसके तुरंत बाद घटना स्थल पर हंड्रेड डायल पहुंची एवं नागलवाड़ी निवासी दिनेश पिता बालचंद मर्रापे के घर पर भी हंड्रेड डायल पहुंची तो दिनेश मर्रापे के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ने के बाद फरार हो गए।अर्जुन मर्रापे ने बताया की वह घर पर सोया हुआ था तभी लगभग सुबह 4:22बजे में खट - खट की आवाज आई तो उसने देखा की एक व्यक्ति गाड़ी पर बेठा और दो व्यक्ति दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे तो वह चोरों की तरफ दौड़ा लेकिन वह भाग निकले उन्होंने उनका पीछा लगभग 1 किलोमीटर तक किया पर वह भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही उमरेठ थाना प्रभारी तरुण मरकाम दोनों घटनास्थल पर जाकर देखा और पूछताछ करने के बाद मामले को जांच में लिया।


