बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासियों से नदी तट पर नहीं जाने की अपील
पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन संभाग क्रमांक-एक चौरई के कार्यपालन यंत्री श्री एस.के.सिरसाम ने जानकारी दी है कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत पेंच बाध (माचागोरा बांध) के निचले क्षेत्र के स्टॉप डेम से पेयजल एवं निस्तार के लिये बांध के मुख्य द्वार को खोलकर पेंच नदी में 18 जून को दोपहर 12 बजे 18 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जायेगा जिससे पेंच नदी का जल स्तर बढ़ेगा। उन्होंने अपील की है कि बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासी नदी तट पर नहीं जायें और निचले क्षेत्र में मवेशी, मोटर पंप व अन्य उपयोगी वस्तु नहीं रखें एवं सतर्क रहें ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न होने पाये।

