विद्युत आपूर्ति प्रारंभ कराने क्षेत्रीय विधायक भी लिख चुके हैं पत्र*
हर्रई//विकासखंड हर्रई के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के तीन ग्रामों की विद्युत आपूर्ति विगत 2 सप्ताह से बाधित है। विद्युत विभाग की निराशाजनक एवं सुस्त कार्यप्रणाली से गौरपानी, धर्मी एवं करेर टोला के ग्रामीण हताश हैं। ग्रामीण 3-4 किलोमीटर की दूरी से पीने का पानी लाने मजबूर हैं, किसानों की ग्रीष्मकालीन फसल सिंचाई के बिना नष्ट हो चुकी है। जून के महीने में गर्मी चरम सीमा पर है, बिजली गुल होने के कारण कूलर, पंखे आदि यंत्र बंद होने के कारण ग्रामीण पसीने से तरबतर हो रहे हैं। विद्युत आपूर्ति जल्द से जल्द प्रारंभ करने हेतु क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। बावजूद इसके विद्युत विभाग अत्यंत धीमी गति से कार्य कर रहा है एवं 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति प्रारंभ नहीं हो पाई है। बिजली गुल होने से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति प्रारंभ नहीं हुई तो ग्रामीण विद्युत विभाग के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।

