श्री महाजन द्वारा कार्यपालन अभियंता (शहर) छिंदवाड़ा का पदभार ग्रहण
chif editor MANESH SAHU 9407073701June 08, 2023
0
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) जबलपुर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में श्री विलास कुमार महाजन द्वारा गत दिवस कार्यपालन अभियंता (शहर) छिंदवाड़ा का पदभार ग्रहण कर लिया गया है । श्री महाजन का मोबाईल नंबर-9425806706 और दूरभाष क्रमांक-07162-238181 है ।