![]() |
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाडा के प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय अमरवाडा के प्राचार्य डॉ.शिवचरण मेश्राम ने ई-ग्रंथालय के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी कि यह विद्यार्थियों के लिये शासन का एक नया अध्याय है जिससे ऑनलाईन विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार अध्यापन कराया जा सकेगा। ग्रंथालय से अतिथि विद्वान डॉ.संगीता मोरे ने बताया कि शासन की मंशानुसार ई-ग्रंथालय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य जिले के सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये पुस्तकों की उचित व्यवस्था के मद्देनजर की गई है जिसमें विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर सभी पुस्तकों का भंडार प्राप्त हो सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय सौंसर के ग्रंथपाल श्री ए.विरयया के साथ सर्वश्री मनीष पटेल, डॉ.जी.व्ही.ब्रम्हे, डॉ.बी.के.डेहरिया, विलास गणवीर, रवि दीक्षित, विनय बन्देबार और सुरेन्द्र बुनकर का विशेष योगदान रहा।


