गुरुवार को बिछुआ थाना पहुंच कर एकता प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव हेमराज मंडेकर, एवं पूर्व अध्यक्ष असलम खान एवं मीडिया संगठन के अध्यक्ष श्रवण कामडे कार्यकारिणी सदस्यों, सुनील साहू, मुकेश कुरैठे,मीडिया संघ के पत्रकार साथियों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी खेलचंद पटले से मुलाकात की एवं पुष्प हार पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही बिछुआ विकासखंड की विभिन्न जन समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रखा।

