पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया टिफिन भोज
पीएम नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित - पं रमेश दुबे ।
चौरई । भाजपा की संगठनात्मक बैठक का आयोजन प्रसिद्ध स्थल गोदड़देव मंदिर में आयोजित की गई ।
बैठक में जिला संगठन प्रभारी अशोक यादव , भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे , विस्तारक अलकेश रजक एवं विस संयोजक प्रियवर सिंह ठाकुर जी ने संगठन के विषयों पर पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने कार्यकर्ताओ से कहा की ऐसे कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में सौहार्द वातावरण के साथ पारिवारिक भाव बनता है इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भी पैदा होगा साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित किए जाने पर संगठनात्मक चर्चा भी की ।
इस दौरान संगठन प्रभारी श्री यादव के निर्देश पर सभी पदाधिकारी टिफिन लेकर पहुंचे और सभी ने साथ मिलकर पारिवारिक माहौल में भोजन किया और आगामी कार्यक्रमों पर भी बातचीत की गई ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष चांद कामेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष बिछुआ गोलू नागरे, मंडल अध्यक्ष कुंडा कमलेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण चौरई शैलेंद्र रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष नगर चौरई जितेंद्र चौरे, जिलापं सदस्य पंचफुला कुंडलिक परतेती, जिलापं सदस्य लखन वर्मा, समेत समस्त मंडल पद्दाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, जंप जिला पंचायत सदस्य, समस्त मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

