मजदूरों के बीच पहुंचकर उनका दर्द समझेंगे तभी कर सकेंगे समस्या का समाधान---- शिव कुमार यादव
गुढ़ीअम्बाड़ा--- श्रमिक संगठन एचएमएस के वेकोलि अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिव कुमार यादव शुक्रवार को दोपहर में कोयलांचल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे इस दौरान मोहन कालरी बेरियर के पास एवं अंबाड़ा उपक्षेत्रीय कार्यालय के सामने श्रमिक संगठन एचएमएस के कन्हान क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शिव कुमार यादव का बैंड बाजे के साथ पुष्प हार पहनाकर जोरदार भव्य स्वागत किया इस मौके पर शिव कुमार यादव ने उपक्षेत्रीय कार्यालय अंबाड़ा के सामने पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान कहा कि जब तक जमीन पर उतर कर कामगारों से संपर्क नहीं करेंगे या खदानों में खुद जाकर कामगारों से नहीं मिलेंगे तब तक हम कामगारों का दर्द नही समझ सकते हैं एवं कामगारों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को समझने उनको जानने एवं कर्मचारियों की समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है इसी उद्देश्य को लेकर ही आज मैं अपने पहले दौरे के दौरान सुदूर अंचल में स्थित कन्हान क्षेत्र की तांसी खदान मे पहुंचा रह हूं। खदान के अंदर पहुंच कर मजदूरों की समस्याओं को जानूंगा एवं कोयला खदान से ही क्षेत्र का रोजगार कायम है इसीलिए नई खदानें कैसे खोली जा सकेगी एवं खदाने और अच्छी तरह से चल सके उसके लिए किस तरह से प्रयास किए जा सकते हैं इसको समझने व जानने के लिए मैं यहां पर आया हू।
इस अवसर पर जेबीसीसीआई सदस्य एवं वेकोली एचएमएस अध्यक्ष शिव कुमार यादव,वेकोली टीएससी मेंबर जितेंद्र मल्ल, वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य बृजेश सिंह, निर्मल राहा, साबिर सिद्दीकी, जावेद खान, राकेश यादव, सुखराम सैय्याम, मनोज ठग, असलम बेग, मनोज राय, तौसीफ सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, नवीन मोदी, तारीक खान(गोलू), के अलावा श्रमिक संगठन एचएमएस कन्हान क्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
*सच की आंखे न्यूज से शुभम नामदेव कि रिपोर्ट*

