राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के सहयोग से गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में वनवासी लीला कार्यक्रम के अंतिम दिन की लीला में श्री मिलिन्द त्रिवेदी के संगीत संयोजन में श्री योगेश त्रिपाठी द्वारा तैयार किये गये आलेख पर आधारित सागर के श्री बृजेश कुमार रिछारिया के निर्देशन में लछमन चरित का मंचन किया गया । इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने बताया कि श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियों के अंतिम दिन लछमन चरित की प्रस्तुति
में कलाकारों के शानदार अभिनय और संगीत संयोजन को सभी दर्शकों ने सराहा ।