महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष ने जनपद सीईओ को पत्र सौंपा महाविद्यालय में खेल मैदान निर्माण का किया निवेदन
![]() |
दो पंचायतों के मध्य स्थित है महाविद्यालय जुन्नारदेव
जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के युवा जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी द्वारा गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय जुन्नारदेव में पहुंचकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान को पत्र सौंप महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आउटडोर खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है साथ ही पत्र में उन्होंने बताया कि महाविद्यालय दो पंचायती क्षेत्रों में आता है एक दातलावादी और दूसरा जुन्नारदेव विशाला ऐसे में यदि महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कार्य कराया जाता है तो निश्चित ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ 2 पंचायतों के ग्रामीण बच्चों को भी इस खेल मैदान का भरपूर लाभ मिल सकेगा उन्होंने बताया कि शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में लगभग 80% बच्चे ग्रामीण अंचलों से अध्ययन करने आते हैं यदि महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कार्य कराया जाता है तो इन ग्रामीण बच्चों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा साथ ही पंचायत स्तर पर भी आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों को भी खेल मैदान उपलब्ध कराया जा सकेगा। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भी जनभागीदारी अध्यक्ष के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर चर्चा करते हुए उनकी इस सोच के लिए साधुवाद दिया गया और उन्होंने हर यथासंभव कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया साथ ही जनपद पंचायत स्तर पर भी इस कार्यवाही को उच्च अधिकारियों के सामने रखने की बात कही ज्ञापन सौंपने के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष के साथ जनभागीदारी सदस्य राहुल निरापुरे उपस्थित थे।


