*जुन्नारदेव विधानसभा के सैकड़ों युवाओं ने विधायक के नेतृत्व में किया जंगी प्रदर्शन*
*युवाओं की मेहनत एवं जोश ही करेगा कमलनाथ सरकार की म. प्र. की सत्ता में वापसी :- सुनील उईके*
*कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेसजनों ने निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज एवं चर्च से तामिया मार्ग का किया निरीक्षण*
*जुन्नारदेव को ओव्हर ब्रिज सहित तामिया जुन्नारदेव मार्ग की सौगात के लिए कमलनाथ, नकुलनाथ एवं सुनील उईके को धन्यवाद देते हुए माना आभार*
जुन्नारदेव :- आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, महँगाई, बेरोजगारी, लूट, भ्रष्टाचार, सरकारी संस्थानों की बिक्री, देश प्रदेश में फैलती अराजकता एवं भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग एवं नगरपालिका जुन्नारदेव लूट एवं जनविरोधी कार्यप्रणाली के खिलाफ गुरुवार को पुराने बस स्टैंड जुन्नारदेव में क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के नेतृत्व में विधानसभा युवा काँग्रेस के द्वारा सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में केंद्र की मोदी सरकार, राज्य की शिवराज सरकार एवं नगरपालिका जुन्नारदेव के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया गया। पुराने बस स्टैंड जुन्नारदेव पर गुरुवार को विधानसभा युवा काँग्रेस जुन्नारदेव के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में युवाओं के अलावा वरिष्ठ काँग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं। धरना प्रदर्शन में काँग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार , राज्य की शिवराज सरकार एवं भाजपानीत स्थानीय नगरपालिका के खिलाफ जमकर हल्ला बोला धरना आंदोलन की समाप्ति पर युवा काँग्रेस ने क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके के नेतृत्व में जुन्नारदेव तहसीलदार कुणाल राउत एवं एस डी ओ पी के के अवस्थी को राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम के तीन अलग अलग ज्ञापन सौंपे गए। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थि समस्त कांग्रेसजनों ने जुन्नारदेव रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओव्हर ब्रिज एवं जुन्नारदेव तामिया मार्ग का निरिक्षण कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके को इतनी बड़ी सौगात क्षेत्र को देने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक सुनील उईके ने कहा कि मुझे हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी , सांसद नकुलनाथ जी के आशीर्वाद से एवं आप सभी के अथक सहयोग से 2018 में आपकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था। आपने मुझे क्षेत्र का विधायक तो बनाया ही आपके आशीर्वाद से ही हमारे नेता कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने एवं नकुलनाथ जी इस जिले के सांसद बने। 15 महीने की कमलनाथ जी की सरकार में हमने क्षेत्र में कई बड़ी सौगात हमारे नेता से लेकर आई थी। आज जितने भी काम विधानसभा में चल रहे है वह सभी काम हमने कमलनाथ जी की सरकार में स्वीकृत कराए थे। भाजपा वाले बड़ी बेशर्मी से इन कामों का श्रेय लेने का प्रयास करते है। शहर में जो ओव्हर ब्रिज बन रहा है उसका श्रेय भी भाजपा के नेता लेना चाहते है, मेरा उनसे सीधा कहना है कि शहर में डेढ़ फीट का गड्डा तो आप से ठीक होता नही है और आप बात करते है डेढ़ सौ करोड़ की रोड एवं ओव्हर बनाने की। भाजपा नेताओं को तो किस काम की चिठ्ठी कहा लिखनी है इसका भी ज्ञान नही है। एक ओर तो भाजपा के लोग आदिवासियों के सामान की बात करते है और दूसरी ओर उनके नेता खुले आम एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करके उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर पूरे आदिवासी समाज को अपमानित कर रहे है। आदिवासियों के अपमान पर भाजपा के आदिवासी नेता एक शब्द नही बोल रहे है। आने वाले समय मे आदिवासी समाज अपने अपमान का बदला लेगा और पूरे देश मे भाजपा को सबक सिखाएगा। विधायक सुनील उईके ने भाजपा सहित अपने विरोधियों पर जम कर निशाना साधा। कार्यक्रम को गोविंद बिजोलिया, विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, घनश्याम तिवारी, निसार गुल खान, हेमराज पवार, अंकित राय, लौकेश धुर्वे, शिव कुमार बानवंशी, अजय साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमरदीप राय ने किया।
धरना प्रदर्शन में विधायक सुनील उईके के साथ जुन्नारदेव प्रभारी गोविंद बिजोलिया, कमल मदान, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्षगण अमरदीप राय, विनोद निरापुरे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, छोटू पाठक, नीटू गांधी, रमेश साहू, रमेश राय,पूर्व नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, पूर्व महिला अध्यक्ष आशा साहू, विधानसभा अध्यक्ष अंकित राय, विधानसभा आई टी सेल अध्यक्ष यशदीप साहू, विधानसभा युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अंसार ख़ान , ब्लॉक युवा काँग्रेस के दमुआ अध्यक्ष लौकेश धुर्वे, तामिया अध्यक्ष लौकेश डेहरिया, नवेगांव अध्यक्ष सतीश यदुवंशी, ब्लॉक काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज पवार, शंकर कुमरे, जीतेन्द्र अग्रवाल, सूरज यदुवंशी, सुधीर लदरे, अरुण साहू, राजुद्दीन सिद्दीकी, उपेंद्र शर्मा, नवीद सिद्दीकी, अरुणेश जैसवाल, निसारगुल खान, नासिर खान, शैलेन्द्र शर्मा, संतोष जंघेला, इरशाद रिजवी, प्रवीण सिंह , कमला भम्मरकर, शाहिदा बेगम, शकीला अंसारी, सनिया कहार, सलमा बेगम, अन्नू वानखेड़े, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, महिलाएं एवं युवा सम्मिलित थे।

