मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में किए गए परिवर्तनों के साथ आज 25 जुलाई मंगलवार से इस योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में पुन: पंजीयन आरंभ हो गया है। अब 21 से 23 वर्ष की विवाहित बेटियाँ भी योजना में शामिल हो सकेंगी। साथ ही फोर व्हीलर होने पर पात्रता न होने के प्रावधान के अनुसार परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण जो बहनें छूटी थीं, उन्हें भी योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले में आज दिनांक तक 3 हजार 167 लाड़ली बहनों का पंजीयन किया गया है ।