![]() |
आरोग्य अस्पताल छिंदवाड़ा की लापरवाही गई पत्रकार की जान की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
ज्ञापन सौंपने के दौरान मीडिया संगठन प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष व संपूर्ण जिले के पत्रकार रहे मौजूदमीडिया संगठन मध्यप्रदेश ने कलेक्टर तथा छिंदवाड़ा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा ---- आज के वर्तमान युग में जहां डॉक्टर को भगवान का दर्जा प्राप्त है वही थोड़े से लालच के चलते कुछ लालची डॉक्टरों द्वारा अपने इस पेशे को बदनाम किया जा रहा है इसी प्रकार का एक मामला जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के आरोग्य हॉस्पिटल में सामने आया है जहां पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मीडिया संगठन के पत्रकार ओंकार खातरकर की इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई है मिली जानकारी अनुसार पत्रकार ओंकार खातरकर की मृत्यु बीती 2 जुलाई को ऑपरेशन के दौरान होना बताया गया है वही उनके परिवार जनों का आरोप है कि लगभग चार-पांच दिन आरोग्य अस्पताल में पत्रकार को भर्ती रखा गया था और वह बिल्कुल स्वस्थ थे उनका हॉट का एक ऑपरेशन सफल भी हो चुका था और दूसरे ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं थी किंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए अपनी मनमानी करते हुए उनके दूसरे ऑपरेशन करने की बात भी परिवारजनों से कही गई जहां पर परिवार में उनकी बेटी का कहना था कि अभी पिताजी बिल्कुल ठीक है अभी दूसरे ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है।, किंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा 2 जुलाई को आनन-फानन में नागपुर के चिकित्सक को बुलाकर ऑपरेशन की तैयारी कर दी गई और एन वक्त पर परिवार को कहा गया कि इनका ऑपरेशन करना है और यह बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे इसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया जहां से वे व्यवस्था में ही बाहर आए इसके बाद परिवार जिन्होंने अस्पताल में हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और लालच के चलते पत्रकार की मौत होने का आरोप लगाया है।
मीडिया संगठन मध्यप्रदेश में कलेक्टर तथा छिंदवाड़ा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा ज्ञापन ---- मीडिया संगठन के कर्मठ व जुझारू पत्रकार साथी ओंकार खातरकर की असामायिक मृत्यु के बाद जिले के मीडिया संगठन के साथियों में भारी शोक की लहर व्याप्त है जिले के पत्रकार साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी व जिला अध्यक्ष मनेश साहू के साथ एकत्रित होकर छिंदवाड़ा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर आरोग्य अस्पताल छिंदवाड़ा द्वारा की गई लापरवाही की निष्पक्ष जांच की मांग की है वहीं जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा को भी ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन की इस घोर लापरवाही एवं कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
परिवार के भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता व पुत्री के लिए मांगा रोजगार ---- मीडिया संगठन मध्य प्रदेश द्वारा पत्रकार साथी की मृत्यु के उपरांत उनके बेसहारा परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है साथ ही उनकी स्नातक पुत्री के लिए रोजगार की भी मांग की गई है जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके गौरतलब हो कि श्री खातरकर अपने परिवार मुखिया होने के साथ-साथ परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उन पर थी अब उनकी मृत्यु के उपरांत परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है जिसके चलते पत्रकारों द्वारा छिंदवाड़ा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता एवं पुत्री के रोजगार की मांग की गई है।



