बड़कुही पुलिस द्वारा लगातार अवैध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने की जा रही कार्यवाही
बडकुही छिंदवाड़ा ---- पुलिस द्वारा लगातार अवैध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में सामाजिक सरोकार की बुराई बन चुके जुआ फड़ पर बीती रात को बड़कुही पुलिस द्वारा *चौकी प्रभारी एसआई अंजना मरावी* के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए नगदी 5310 रुपए एवं 52 ताश के पत्तों के साथ पकड़ा गया। फड़ पर दांव लगाते हुए 4 आरोपियों में सौरभ पिता ऋषिकेश बुनकर उम्र 24 साल निवासी बस स्टैंड भमोड़ी, अतुल पिता दिनेश विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 12 भमोड़ी, शेख बशीर पिता शेख रमजान उम्र 59 साल निवासी मस्जिद के पास भमोड़ी, विकास पिता विनय बाबरिया उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 1 चांदामेटा को फड़ पर दाव लगाते हुए बड़कुही पुलिस द्वारा पकड़ा गया पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान *चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सैयाम कांस्टेबल प्रदीप बघेल चेतन तिवारी मौसम सेंदरे* सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।


