![]() |
पहिली पायरी में स्नान ध्यान के साथ पूजन अर्चन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में सावन का पावन मास जारी है ऐसे में शिव भक्त भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं सावन के पहले सोमवार 10 जुलाई को शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए लोकल सुबह से ही मंदिरों में कतारों में लगे नजर आए नगर की देवस्थली पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में प्रातः 5:00 बजे से शिव भक्तों का ताता लगा रहा जहां पर शिवभक्त पहली पारी की अविरल जलधारा में स्नान कर भगवान शिव का अभिषेक करते नजर आए सुबह से देर शाम तक हजारों की संख्या में शिव भक्त पहली पारी जुन्नारदेव विशाला मंदिर पूजन अर्चन के लिए पहुंचे जहां पर विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया गया।



