![]() |
छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में पदस्थ 78 ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव श्री अशोक साहू को ग्राम पंचायत सांख से थावरीटेका, श्री महेन्द्र माहोरे को ग्राम पंचायत थावरीटेका से सांख, श्री लखन भारती को ग्राम पंचायत रामगढ़ी से राजाखोह, सुश्री सुशीला इवनाती को ग्राम पंचायत चन्हियाखुर्द से बोहनाखैरी, श्री केवल यदुवंशी को ग्राम पंचायत रंगीनखापा से रोहनाखुर्द, श्री दीनदयाल साहू को ग्राम पंचायत बोहनाखैरी से रंगीनखापा, श्री सुंदर डेहरिया को ग्राम पंचायत मदनपुर से बिलावरकला, श्री बलदेव बुनकर को ग्राम पंचायत डागावानी पिपरिया से चारगांव प्रहलाद, श्री धर्मचंद सिसोदिया को ग्राम पंचायत चारगांव प्रहलाद से डागावानी पिपरिया, श्री अर्जुन ठाकुर को ग्राम पंचायत राजाखोह से रामगढी, श्री रामकिशोर धुर्वे को ग्राम पंचायत पखडिया से खुटिया, श्री सनेश डेहरिया को ग्राम पंचायत खुटिया से पखडिया, श्री अंगद चौरे को ग्राम पंचायत उमरहर से बीजेपानी, श्री अशोक डेहरिया को ग्राम पंचायत कहुआ से उमरहर, श्रीमती मुक्ता साहू को ग्राम पंचायत नेर से चन्हियाकला, श्री श्यामसुंदर रोड़े को ग्राम पंचायत पचगांव से धमनिया, श्री नूरसिंह डेहरिया को ग्राम पंचायत धमनिया से मदनपुर, श्री गर्जन भलावी को ग्राम पंचायत साजवा से ढोडाकूही, श्री उदल सिंह राजपूत को ग्राम पंचायत ढोडाकूही से सोनपुर, श्री धनराज उईके को ग्राम पंचायत सोनपुर से साजवा, श्री बुध्दिलाल उईके को ग्राम पंचायत खामीहीरा से चिखली मुकासा, श्री बसंत वर्मा को ग्राम पंचायत चिखली मुकासा से खामीहीरा, श्री रामता प्रसाद चंद्रवंशी को ग्राम पंचायत मंदानगढ से नंदोरी, श्री कलशराम मर्सकोले को ग्राम पंचायत मंदोरी से मंदानगढ, श्री कैलाश साहू को ग्राम पंचायत केकड़ा से बडेगांव, श्री जयराम ताराम को ग्राम पंचायत भोईपार से धनौरा, श्री रामभगत धुर्वे को ग्राम पंचायत धनौरा से सुरला, श्री अंतलाल भारती को ग्राम पंचायत कारेआम रातेड से ईटावा, श्री अनकलाल नवरेती को ग्राम पंचायत जाटाछापर से छिंदी, श्री संतोष कवरेती को ग्राम पंचायत गुबरेल से गोविंदवाडी, श्री शिवदयाल इवनाती को ग्राम पंचायत गोविंदवाडी से उमरडोल, श्री तशरीफ खान को ग्राम पंचायत उमरडोह से उमरेठ, श्री दुबेलाल लोबो को ग्राम पंचायत चिकटबर्री से भरदागढ और सविता ठाकुर को ग्राम पंचायत भरदागढ से चिकटबर्री स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सचिव श्री पुष्प कुमार विश्वकर्मा को ग्राम पंचायत खमराकला से पेंडोनी, श्री संतोष डेहरिया को ग्राम पंचायत हनोतिया से सामरडोह, श्री अनूप सिंह शीलू को ग्राम पंचायत पिंडरईकला से भतोडियाखुर्द, श्री धनराज यदुवंशी को ग्राम पंचायत भतोडियाखुर्द से पिंडरईकला, श्री हरिराम धुर्वे को ग्राम पंचायत राजोराकला से नांदनवाडी, श्री विजय सिंधिया को ग्राम पंचायत पैजनवाडा से खिरसाडोह, श्री रविन्द्र बंसोड को ग्राम पंचायत पारडसिंगा से रामाकोना, श्री अनिल इधाते को ग्राम पंचायत रामाकोना से पारडसिंगा, मैनवती जुनघरे को ग्राम पंचायत कढैया से परतापुर, श्री संजय डबरे को ग्राम पंचायत परतापुर से कढैया, श्री मधुकर धुर्वे को ग्राम पंचायत रामपेठ से सांवली, वर्षा भोयर को ग्राम पंचायत सांवली से रामपेठ, श्री तुषार खंडागरे को ग्राम पंचायत तिकाडी से नजरपुर, श्री राजेन्द्र चौरसिया को ग्राम पंचायत नजरपुर से गोरखपुर, श्री रघुनाथ बिसेन को ग्राम पंचायत पठरानाई से गोरेघाट, श्री देवीसिंह बेलवंशी को ग्राम पंचायत गोरेघाट से पठरानाई, श्रीमती पदमावती धुंडे को ग्राम पंचायत पीपलाकन्हान से रोहना, श्री भुवनलाल इवनाती को ग्राम पंचायत रोहना से पीपलाकन्हान, श्री नारायण यदुवंशी को ग्राम पंचायत बुदलापठार से निशान दर्याव, श्री विजयानंद कुशवाह को ग्राम पंचायत भाजीपानी से बुदलापठार, श्री विभीषण देशमुख को ग्राम पंचायत खैरीपैका से बोरलीखापा, श्री पोलजी बटके को ग्राम पंचायत कामठीकला से खैरीपैका, श्री झनक कडबे को ग्राम पंचायत अंबाड़ा से कोंडाली, श्री सागर उईके को ग्राम पंचायत कोंडाली से अंबाड़ा, श्री राजकुमार शर्मा को ग्राम पंचायत पिपरियाखाती से मरकाहांडी, श्री कमल ठक्कर को ग्राम पंचायत मरकाहांडी से नवेगांव मकरिया, श्री गोपाल रघुवंशी को ग्राम पंचायत नवेगांव मकरिया से राजलवाडी, श्री राजेन्द्र वर्मा को ग्राम पंचायत वाडीवाड़ा से कपुर्दा, श्री शिवप्रसाद चंद्रवंशी को ग्राम पंचायत कपुर्दा से वाडीवाड़ा, श्री सुमन गहरवार को ग्राम पंचायत सिमरियाकला से माचागोरा, श्री संदीप सेरपे को ग्राम पंचायत आमाझिरीकला से आमाकुही, श्री सुखपाल तेकाम को ग्राम पंचायत ग्वारीमाल से खैरीमाली, श्री सदाशिव देशमुख को ग्राम पंचायत घाटकामठा से कुंडई, श्री दयाराम कोडले को ग्राम पंचायत मोहखेड से कामठी, श्री श्यामराव डोंगरे को ग्राम पंचायत शिकारपुर से चिखलीकला, श्री घनश्याम डेहरिया को ग्राम पंचायत बुढ़ैनाभोड से मोहरिया, श्री ब्रजभान वाडिवा को ग्राम पंचायत मोहरिया से बुढैनाभोड, श्री माखनलाल मांडेकर को ग्राम पंचायत देवरी से ग्वारीमाल, श्री रामेश्वर वर्मा को ग्राम पंचायत हिर्रीमुकासा से राजोला, श्री बिठोवा चनखार को ग्राम पंचायत लाघा से करवार, श्री सुधाकर उईके को ग्राम पंचायत करवार से लाघा, श्री अशोक गजभिये को ग्राम पंचायत बड़चिचोली से घोघरी और श्री लालाजी पवार को ग्राम पंचायत रावनवाड़ा से तंसरामाल स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।


