*सराफा दुकानदार को देख लेने की दे रहे है धमकी*
पांढुर्ना के श्रीराम मार्केट में गणेश पेठे विगत कई सालो से सोने चांदी का व्यवसाय करता आ रहा है ।आज दोपहर 3 बजे के लगभग एक अमर नाम का शख्स जो कि कबाड़ी मोहल्ले का है दुकानदार के पास आता है और गिरवी रखने की बात कहता है दुकानदार द्वारा मना करने पर दबाव बनाने की कोशिश करता है और जानमाल के नुकसानऔऱ देख लेने की धमकी देकर वहां से चला जाता है । दुकानदार ने अपना आवेदन थाना प्रभारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया है और बताया की मुझे जान माल का खतरा है ओर में भयभीत महसूस कर रहा हु इसलिए में उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर रहा हूं ।इसी प्रकार कई दुकानदार इनसे प्रताड़ित है ओर इसी शिकायत को लेकर आज पांढुर्ना के सभी सराफा व्यवसायी आवदेक के साथ पांढुर्ना थाने में उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं इससे पहले भी हो चुकी है ना खरीदने ओर गिरवी ना रखने की स्थिति में इस प्रकार धमकी दी जाती है और ना खरीदने पर भी चोरो की निशानदेही पर झूठे चोरी का माल खरीदने के केस में सराफा व्यापारीयो का शोषण किया जाता रहा हैप्रेस विज्ञप्ति *सराफा दुकानदार को देख लेने की दे रहे है धमकी* पांढुर्ना के श्रीराम मार्केट में गणेश पेठे विगत कई सालो से सोने चांदी का व्यवसाय करता आ रहा है ।आज दोपहर 3 बजे के लगभग एक अमर नाम का शख्स जो कि कबाड़ी मोहल्ले का है दुकानदार के पास आता है और गिरवी रखने की बात कहता है दुकानदार द्वारा मना करने पर दबाव बनाने की कोशिश करता है और जानमाल के नुकसानऔऱ देख लेने की धमकी देकर वहां से चला जाता है । दुकानदार ने अपना आवेदन थाना प्रभारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया है और बताया की मुझे जान माल का खतरा है ओर में भयभीत महसूस कर रहा हु इसलिए में उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर रहा हूं ।इसी प्रकार कई दुकानदार इनसे प्रताड़ित है ओर इसी शिकायत को लेकर आज पांढुर्ना के सभी सराफा व्यवसायी आवदेक के साथ पांढुर्ना थाने में उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं इससे पहले भी हो चुकी है ना खरीदने ओर गिरवी ना रखने की स्थिति में इस प्रकार धमकी दी जाती है और ना खरीदने पर भी चोरो की निशानदेही पर झूठे चोरी का माल खरीदने के केस में सराफा व्यापारीयो का शोषण किया जाता रहा है


