
छिन्दवाड़ा/ 11 जुलाई 2023/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 163 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सीमाकंन व बंटवारा करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, भूमि का कब्जा दिलाने व आवासीय पट्टा प्रदाय करने, अवैध कब्जा हटाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने, पुलिया निर्माण करने, प्रसूति सहायता राशि दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मरजातपुर के श्री राजकुमार बादशाह व समिति के अन्य सदस्यों ने मत्स्यपालन के लिये तालाब का पट्टा प्रदाय करने, ग्राम माचीवाड़ा के सरपंच ने ग्राम में अवैध शराब बंद कराने, अमरवाड़ा की श्रीमती उर्मिला पवार ने पुत्र की असमायिक मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम पंचायत छाबड़ी एवं बोरपानी के कृषकों ने खेतों में डी.पी.व पोल लगाने, ग्राम तामिया की श्रीमती सोमती भारती ने पैतृक भूमि का हिस्सा दिलाने, जुन्नारदेव की कुमारी निधि उईके ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम बांका के श्री रामनारायण सूर्यवंशी ने खाद, बीज व के.सी.सी.लोन दिलाने, पांढुर्णा नगर के श्री वासुदेव पांडुरंग ने सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन व अन्य भुगतान दिलाने, ग्राम उभेगांव के श्री राधे सिंगारे ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत ब्याज माफ करने, ग्राम मेहलोन के श्री राजकुमार डेहरिया ने किडनी के ईलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम कोसमी के श्री प्रभाकर कराड़े ने अपने पुत्र की स्कूल फीस माफ कराने, चौरई के श्री विवेक सिंह रघुवंशी ने अपने व्यवसाय के लिये ऋण दिलाने, छिंदवाड़ा नगर की कुमारी तेजस्विनी धुर्वे ने छात्रवृत्ति दिलाने, श्रीमती शीतल वासनिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त दिलाने व श्री दिनेश साहू ने अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर दिव्यांग पेंशन दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम अमरवाड़ा सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।

