जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त अंतरण कार्यक्रम
![]() |
सम्पूर्ण जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में ग्रामवार-वार्डवार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त अंतरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लखनवाड़ा में सांसद श्री ढालसिंह बिसेन एवं ग्राम पंचायत गोपालगंज में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय के मुख्य आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, लाड़ली बहना सेना सदस्यों की उपस्थिति रही। जनप्रतिनिधियों द्वारा लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिलाओं को शपथ दिलाई गई तथा इंदौर में आयोजित हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया।


