*गोवंश तस्करी का गड़ बना हुआ है मोहगांव क्षेत्र पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से कराया अवगत*
*छिंदवाड़ा:-* आज मीडिया संगठन *प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष मनेश साहू* की उपस्थिति में आज ज्ञापन सौंपा गया एवं लगातार मोहखेड़ के रास्तों से सिलोरा होते हुए मोहगांव की ओर बढ़ती गोवंश तस्करी और अवैध रूप से चल रहे बेल बाजार पर रोक लगाने जिला कलेक्टर शीतला पटले, तथा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ,को ज्ञापन सोपा गया है ज्ञापन में विगत 10 वर्षो से अधिक समय से सौसर क्षेत्र के मोहगांव हवेली में मंगलवार को बैल बाजार लगते आ रहा है, परन्तु 3 वर्षो से यह गौवंश का बाजार तस्करी का गढ़ बन चुका है। बाजार से फर्जी रसीदें बनाकर 12 बजे के पहले 200 से अधिक गौवंश महाराष्ट्र की ओर रवाना कर दिये जाते हैं । समाचार पत्रो और चैनलों के माध्यम से गौवंश तस्करी की खबरें लगातार प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं रहा है, जबकि इस संबंध में विगत एक वर्ष से अधिक समय से आपके कार्यालय में फाईल जमा है. बावजूद आज दिनांक तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, और ठेकेदार आये दिन पत्रकारों को बैल बाजार के ठेकेदारों द्वारा धमकाते आ रहे हैं।
लंबी वायरस का आदेश 28 जून को खत्म होने के बाद मोहगांव नगर में 250 से अधिक गौवंश बाजार पहुँच रहे और उन्हें महाराष्ट्र तक तस्करों और दलालों के माध्यम से पहुँचाते हैं। कलेक्टर महोदया, तथा पुलिस अधीक्षक से अनुरोध करते हुए मोहगांव बाजार जो कि पूरी बारिस में 4 माह तक बंद रहता है, इस बाजार को पूर्णतः बंद करवाया जाए जिससे गौवंश तस्करी पर कुछ रोक लग सकती है ज्ञापन देने *मीडिया संगठन महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर, एवं जिला अध्यक्ष मनेश साहू, भीमसेन धन्तोले, पंचम आमरोदे, उमेश डोंगरे, अनिल राठौर* महिला ,सहित पत्रकार साथी गण उपस्थित थे।


