2 पंछियों से 14 पंछियों तक का सफर अब तक
जुन्नारदेव ----- नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में बतौर प्राध्यापक पदस्थ प्रोफेसर आरडी वाडिवा की पंछियों के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है इनके द्वारा अपने घर पर ही पंछियों के लिए बड़े पिंजरे का निर्माण कराया गया जिसमें सबसे पहले दो रंग बिरंगे पंछियों को पाला गया अब दो पंछियों से पंछियों की संख्या 14 हो चुकी है और यह सभी पंछी वर्तमान में अपनी सुरीली आवाज मन में एक नई उमंग और ताजगी पैदा करती है प्रोफेसर वाडीवा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दो पंछियों का जोड़ा लाया गया था अब वर्तमान में इनके बच्चों की संख्या बढ़कर कुल 14 हो चुकी है और सभी बच्चे चहल कदमी करते नजर आते हैं वर्तमान में पंछियों को देखने के लिए प्रतिदिन लोग घर पर आकर इनका दीदार करते हैं।


