 |
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गदर्शन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय में आज प्रातः के समय "स्वस्थ मन स्वस्थ तन" अभियान का तीसरा शिविर संपन्न हुआ जो किशोर एवं युवाओं में मानसिक बीमारियों के उपचार एवं परामार्श पर केंद्रित था। जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा की मन कक्ष टीम द्वारा आयोजित इस शिविर में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संवाद हुआ जिसमें युवावस्था कि समस्यायें जैसे घबराहट, तनाव में रहना, भविष्य को लेकर चिन्ता व अवसाद में रहना, आत्महत्या के विचार, तंबाकू व शराब की लत व युवावस्था कि अन्य मनोविकृति आदि समस्याओं पर चर्चा कर उनका ईलाज व परामर्श उपलब्ध कराया गया। इस शिविर में आने वाले अन्य मरीजों को सामान्य मानसिक बीमारियां, उनके उपचार के माध्यम जैसे दवायें, काउंसलिंग आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । साथ ही हाल ही में शुरु की गई टेलीमानस सुविधा टोल फ्री नंबर 14416 अथवा 1800 89 14416 के बारे में भी अवगत कराते हुये बताया गया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर मनोचिकित्सक द्वारा सामान्य जनता के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण और परामर्श 24 घंटे उपलब्ध है। कार्यशाला में डॉ.एम.पी.यादव, डॉ.शरद मनोरी, डॉ.चंदेलकर व नर्सिंग ऑफिसर रूपाली यादव उपस्थित थीं ।