मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गदर्शन में दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये खुशी रजवाड़ा लॉन में ए.एन.एम.का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हआ । कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, एस.एन.सी.यू.नोडल अधिकारी डॉ.अंशु लांबा व डी.सी.एम.श्री मनोज राय द्वारा ए.एन.एम. को प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान आगामी 18 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक चलेगा जिसमें 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को घर-घर जाकर विटामिन ए की खुराक दी जायेगी व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया जायेगा और जिन बच्चों को रेफर की जरूरत होगी, उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने निर्देश दिये कि जिन बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती किया जाता है, उनका ए.एन.एम. अनिवार्य रूप से फॉलोअप करें। उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि सभी बच्चों की हिमोग्लोबिन जांच की जाना अनिवार्य है ताकि रक्त की कमी वाले बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर ब्लड चढ़ाया जा सके। साथ ही सिकल सेल की जांच भी अनिवार्य रूप से करें। उप मीडिया स्वास्थ्य अधिकारी यशोदा वाघमारे और श्री रघुनाथ वर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड छिंदवाड़ा और बिछुआ की ए.एन.एम. उपस्थित थी ।